logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के समस्त जिलों में रैपिड सव्रे का आज बहिष्कार करेंगे शिक्षक : शिक्षण कार्य से इतर कार्य लेने पर आन्दोलन की धमकी

प्रदेश के समस्त जिलों में रैपिड सव्रे का आज बहिष्कार करेंगे शिक्षक : शिक्षण कार्य से इतर कार्य लेने पर आन्दोलन की धमकी

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के समस्त जिलों में शिक्षकों की डय़ूटी रैपिड सव्रे (पिछड़ी जाति सव्रे) में लगा दी गयी है, जिसका बृहस्पतिवार से बहिष्कार किया जाएगा। यह बात बुधवार को उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कही।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय व मुख्य सचिव के आदेश तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान के बाद भी शिक्षकों से शिक्षण कार्य से इतर कार्य लिया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि बहिष्कार के बाद भी अगर शासन व अधिकारियों द्वारा ड्यूटी वापस नहीं ली गयी तो शिक्षक व्यापक आन्दोलन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत प्रमुख सचिव व बेसिक शिक्षा सचिव को बुधवार को कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षकों में से केवल 2040 को ही एक महीने का वेतन दिया गया है जबकि हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि समायोजित किए गये सभी शिक्षकों को मई माह के वेतन का भुगतान 30 जून तक हर हाल में कराया जाए।

       खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
     

Post a Comment

0 Comments