logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड काउंसलिंगः पहले दिन वालों को भी नहीं मिला पासवर्ड:अगर परेशान हैं तो पढ़े यह खबर |

बीएड काउंसलिंगः पहले दिन वालों को भी नहीं मिला पासवर्ड:अगर परेशान हैं तो पढ़े यह खबर

पहले दिन वालों को भी नहीं मिला पासवर्ड-

बीएड की प्रवेश काउंसलिंग में वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) और चॉइस फिलिंग स्टूडेंट्स के लिए सिरदर्द बन गई है। पहले दिन 5 जून को काउंसलिंग करवाने वाले स्टूडेंट्स भी अभी तक पासवर्ड न मिल पाने से चॉइस नहीं भर पा रहे हैं। इसके बाद काउंसलिंग करवाने वाले सैकड़ों स्टूडेंट का भी यही हाल है। 

10 जून तक सभी के लिए चॉइस फिलिंग का समय बढ़ाया गया है मगर पहले दिन काउंसलिंग करवाने वाले स्टूडेंट्स को सीट अलॉट न हो पाने से आगे के स्टूडेंट भी अपनी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। यूनिवर्सिटी, एडेड कॉलेज व प्राइवेट कॉलेजों में बीएड की सीटें जो पहले दिन चॉइस फिलिंग में खुल रही थीं, वे अभी भी दिखाई दे रही हैं। 

इससे स्टूडेंट भी भ्रम में हैं। मंगलवार को काउंसलिंग के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों में से 50 प्रतिशत ने ही काउंसलिंग करवाई। 

काउंसलिंग के लिए आर्ट्स कॉलेज में पहले केंद्र पर 600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 315 अभ्यर्थी ही� पहुंचे। वहीं दूसरे केंद्र पर 600 में से 288 ने ही काउंसलिंग करवाई। 

समन्वयक प्रो. अजय मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग में करीब 50 फीसदी अभ्यर्थी ही आए थे। यहां पर पहले दिन 5 जून को काउंसलिंग करवाने आए काफी अभ्यर्थी पहुंचे और उन्होंने बताया कि पासवर्ड न मिल पाने के कारण वे चॉइस लॉक नहीं कर पा रहे हैं जिससे इनकी सीटें अलॉट नहीं हो पा रही हैं।

फंस गई काउंसिलिंग

पासवर्ड न आने से ऐसे में आगे के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी फंस गई है। फिलहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास हो रहे हैं। अजय मिश्रा का कहना है कि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अभ्यर्थियों के मोबाइल पर इसलिए भी नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि बहुत से अभ्यर्थियों ने अपना मोबाइल नंबर ही गलत लिखा है। 

ऐसे में अभ्यर्थी डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी चेक करवा लें, अगर वह गलत है तो उसे काउंसलिंग सेंटर पर ही ठीक करवा लें। इसके बाद उनके मोबाइल पर चॉइस फिलिंग करने के लिए पासवर्ड पहुंचेगा। वहीं अभ्यर्थी बीएड की वेबसाइट www.upbed.nic.in पर जाकर रिसेंड पासवर्ड के ऑप्शन में जाएं।

यहां पर अपना रोलनंबर, पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और काउंसलिंग फीस के बैंक ड्राफ्ट का नंबर डालकर नया पासवर्ड जनरेट कर लें। इसके बाद वह काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग आराम से कर सकेंगे। 

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments