बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक 64 वर्ष में ही सेवानिवृत्त होंगे पुरस्कार प्राप्त शिक्षक : सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने किया आदेश जारी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में तैनात राज्य अथवा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक 64 वर्ष की आयु में ही सेवानिवृत्त होंगे। राज्य सरकार ने उनकी 65 साल की आयु में सेवानिवृत्त की मांग पर असहमति जताते हुए उसे खारिज कर दिया। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है।
माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के राज्य अथवा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने तीन साल के सेवाविस्तार की मांग की थी। इसको लेकर शिक्षकों ने हाईकोर्ट में रिट भी दाखिल की थी।
लेकिन राज्य सरकार ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। शासन का कहना है कि 62 साल की आयु पूरी करने वाले पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को दो साल का ही सेवानिवृत्त मिल सकता है। इसलिए 64 वर्ष की आयु पर ही सेवानिवृत्त होगी।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments