logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पेंशनरों की महंगाई राहत 6% बढ़ी : एक जनवरी से 113% महंगाई राहत पाएंगे, जून की पेंशन के साथ बकाया एरियर भी मिलेगा

पेंशनरों की महंगाई राहत 6% बढ़ी : एक जनवरी से 113% महंगाई राहत पाएंगे, जून की पेंशन के साथ बकाया एरियर भी मिलेगा

राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों आदि को मंहगाई राहत की स्वीकृति के सम्बन्ध में शासनादेश जारी (यहां क्लिक कर देखें ) |

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने सिविल व पारिवारिक पेंशनरों को छह फीसदी बढ़ी महंगाई राहत देने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनरों को अब 107 प्रतिशत की जगह 113 प्रतिशत महंगाई राहत का नगद भुगतान किया जाएगा।

विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार पेंशनरों को महंगाई राहत एक जनवरी 2015 से बढ़ी हुई दरों पर मिलेगी। शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा जिन्हें सरकारी पेंशनरों के समान पेंशन व पारिवारिक पेंशन स्वीकृत है। निदेशक कोषागार लोरिक यादव ने बताया कि पेंशनरों को जुलाई में मिलने वाले जून के पेंशन के साथ ही जनवरी से मई तक का बकाया एरियर भी नगद मिल जाएगा। प्रदेश में इस समय 10.45 लाख पेंशनर हैं।

एक जनवरी से 113% महंगाई राहत पाएंगे, जून की पेंशन के साथ बकाया एरियर भी मिलेगा |

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments