शिक्षक कुम्भ 5 जून से हरिद्वार में
हरिद्वार में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक कुम्भ 5 से 6 जून तक आयोजित होने जा रहा है ! इसमें उत्तराखंड के अलावा अन्य कई राज्यों व विदेशो से भी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे. दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडीघाट में 5 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले शिक्षक कुभ के बारे में भारतीय संस्कृति सेवार्थ न्यास के सतीश कुमार शास्त्री ने बताया कि विभिन्न सत्रों में विभन्न विषयों पर मंथन होगा !
आयोजन में जहाँ अनेक राजनितिक लोग शिक्षक समस्याओं पर शिक्षक प्रतिनिधियों की बात सुनकर अपने विचारों से अवगत करायेंगे , वहीं कई जाने माने कवि इस मौके पर आयोजित किये जा रहे कवि सम्मेलन में अपनी रचनाए प्रस्तुत करेंगें ! कई स्थानीय विद्वानों का मार्गदर्शन भी शिक्षकों को मिलेगा !
आभार : संदीप तोमर जी
"बेसिक शिक्षा परिषद समाचार" के whats app और ग्रुप के एडमिन भाई संजय वत्स जी को इस आयोजन में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए ढेरों बधाईयां और शुभ कामनाएं |
सभी शिक्षक साथियों को भावपूर्ण निमंत्रण!!
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभावसर पर द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक कुंभ ५-६ जून को हरिद्वार में!!
*********************
स्थान :- दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवा कुंज , चंडीघाट,हरिद्वार
(उत्तराखंड)
********************* -कार्यक्रम विवरण-
उदघाटन सत्र- ९:०० से ११:००तक
प्रथम सत्र-११:१५ से १:१५ तक
विषय➡ पर्यावरण की
रक्षा में शिक्षक की भूमिका !
गंगा आरती➡५:०० बजे से ६:०० बजे तक
द्वितीय सत्र➡७:३० से ९:३० तक
विषय:- सांस्कृतिक कार्यक्रम
⏪#⃣#⃣#⃣#⃣#⃣⏩
दिनॉक ६-६-१५
+++++++++++++++
प्रथम सत्र➡प्रात: ९:०० से ११:०० तक
विषय:- २१वी सदी मे शिक्षक की दशा व दिशा शोध पत्र वाचन!!
द्वितीय सत्र➡दोपहर १२:०० से १:४५ तक
विषय:- शिक्षक और सिनेमा
तृतीय सत्र(समापन सत्र)
३:०० बजे से ६:०० बजे तक
*********************
विषय:- अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं समापन!!
⛔✳⛔✳⛔✳⛔
*संजय वत्स
सदस्य / संयोजक मंडल
संपर्क:-
07895382652
0 Comments