logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए;सर्वर ने छकाया, गर्मी से बेहाल हुए अभ्यर्थी : प्रदेश में दूसरे दिन 4792 ने कराई काउंसलिंग

प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए;सर्वर ने छकाया, गर्मी से बेहाल हुए अभ्यर्थी : प्रदेश में दूसरे दिन 4792 ने कराई काउंसलिंग

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विविद्यालय की ओर से आयोजित की गयी उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग शनिवार को दूसरे दिन भी सर्वर की समस्या अभ्यर्थियों को भुगतनी पड़ी। लखनऊ विविद्यालय स्थित आर्ट्स कालेज के दोनों काउंसलिंग सेंटरों पर शनिवार को काउंसलिंग सर्वर की समस्या के चलते दस मिनट से शुरू हो पायी। इसके बाद लगभग 11 बजे दोबारा से सर्वर ठप हो गया। काउंसलिंग सेंटर प्रभारी ने एनआईसी को फोन कर सर्वर ठप होने की सूचना दी। लगभग 20 मिनट बाद सर्वर ठीक हुआ। दूसरी तरफ सीतापुर से काउंसलिंग कराने आयी अभ्यर्थी प्रतिभा मिश्रा गर्मी के चलते बेहोश हो गयी। आनन-फानन में उसके पति को बुलाया गया। उसे उठाकर बरामदे में थोड़ी देर तक लिटाने के बाद होश में आयीं। प्रतिभा के पति ने बताया कि यहां पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं है। लाइन में काफी देर तक लगने के चलते बेहोश हो गयी थी।

अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग सेंटर पर पीने की पानी न होने की शिकायत की। काउंसलिंग सेंटर बी के प्रभारी प्रो. कमान सिंह को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने पीने का पानी की व्यवस्था करवाई। मटके में पानी रखा हुआ था, लेकिन पीने के लिए कोई बर्तन नहीं था। उन्होंने कूल्हड़ आदि की व्यवस्था करवाई। शनिवार को 5001 से लेकर 12 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लविवि के दोनों सेंटरों पर 510-510 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इनमें लगभग साढ़े सात सौ अभ्यर्थी शामिल हुए।

बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 19 केंद्रों पर शनिवार को कुल 4792 अभ्यर्थियों का टोकन जनरेट हुआ। 4753 अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंटस वेरीफिकेशन कराई जबकि इतने ही अभ्यर्थियों ने फीस जमा की। अब ये अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया से हिस्सा लेंगे। प्रो. शर्मा ने बताया कि रविवार को 12001 से 22 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जबकि दोनों लविवि के सेंटरों पर 660-660 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। 

        खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments