logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दो अप्रैल से 31 मार्च के बीच सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने वाले माध्यमिक शिक्षक अब 31 मार्च को रिटायर होंगे : जबकि बेसिक शिक्षा विभाग ने साधी चुप्पी

दो अप्रैल से 31 मार्च के बीच सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने वाले माध्यमिक शिक्षक अब 31 मार्च को रिटायर होंगे : बेसिक शिक्षा विभाग ने साधी चुप्पी

लखनऊ : अब 31 मार्च को रिटायर होंगे माध्यमिक शिक्षक दो अप्रैल से 31 मार्च के बीच सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने वाले राजकीय और अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के आचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक व अन्य कर्मचारी अब 31 मार्च को रिटायर होंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया है।  पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद का सत्र जुलाई से जून तक संचालित होता था। तब दो जुलाई से 30 जून के बीच सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने वाले शिक्षकों को सत्रंत लाभ देते हुए उन्हें 30 जून को ही रिटायर किया जाता था।

इस साल से माध्यमिक शिक्षा परिषद का सत्र पहली अप्रैल से 31 मार्च तय कर दिया गया है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नये सत्र के हिसाब से सत्रंत लाभ की तिथि में बदलाव किया है, जिसके बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments