प्रदेश भर में 30 जून को रिटायर शिक्षकों का अब उसी दिन होगा भुगतान : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने दिया निर्देश
इलाहाबाद। प्रदेश भर में 30 जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों एवं कर्मचारियों के समस्त देयों का भुगतान उसी दिन कर दिया जाएगा। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अब अपनी पेंशन आदि से जुड़े प्रपत्र को 30 जून को ही सौंप दिए जाएंगे।
समस्त देयों के भुगतान के साथ रिटायर होने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों के प्रपत्र उनके स्कूलों से मंगवाकर, पेशन सहित सभी देयों के प्रपत्र तैयार करके भुगतान की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने सभी बीएसए से कहा है कि अवकाश ग्रहण करने वालों का सम्मान जरूरी है। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
खबर साभार : अमरउजाला
1 Comments
प्रदेश भर में 30 जून को रिटायर शिक्षकों का अब उसी दिन होगा भुगतान : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने दिया निर्देश
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/06/30_29.html