logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एक जुलाई से शिक्षक सिर्फ पढ़ाएंगे! वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षक 30 जून के बाद मतदाता सूची का सर्वे करने के लिए नहीं जाएंगे;साथ में ट्रिब्यून न्यूज सर्विस की खबर भी देखें |

एक जुलाई से शिक्षक सिर्फ पढ़ाएंगे! वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षक 30 जून के बाद मतदाता सूची का सर्वे करने के लिए नहीं जाएंगे;साथ में ट्रिब्यून न्यूज सर्विस की खबर भी देखें |

मैनपुरी : वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षक 30 जून के बाद मतदाता सूची का सर्वे करने के लिए नहीं जाएंगे। एक जुलाई से वे विद्यालयों में सिर्फ बच्चों को पढ़ाएंगे।

पंचायत चुनाव को देखते हुए इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण और रैपिड सर्वे का काम कराया जा रहा है। इस कार्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लगाया गया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सह संयोजक महेंद्र प्रताप ¨सह का कहना है कि इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय पहले ही अपना आदेश दे चुका है कि शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा कोई दूसरा काम न लिया जाए। बावजूद इसके प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है।

उनका कहना है हम सिर्फ 30 जून तक ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम करेंगे। उसके बाद एक जुलाई से सभी शिक्षक नियमित तौर पर अपने स्कूलों में पहुंचकर सिर्फ बच्चों को पढ़ाएंगे। हमेशा शिक्षा की खराब गुणवत्ता को लेकर हम शिक्षकों पर ही दोषारोपण किया जाता है। मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम एक लंबी प्रक्रिया है। यदि शिक्षक दिनभर सर्वे करने में ही अपना समय बिताएंगे तो फिर बच्चों को किस वक्त पढ़ाएंगे। उनका कहना है कि एक जुलाई से कोई भी शिक्षक बीएलओ का काम नहीं करेंगे।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments