स्कूलों तक पहुंचाई जाएंगी निशुल्क किताबें : अध्यापकों को अब स्कूल तक नहीं ले जानी पड़ेगी लादकर किताबें;30 जून तक विद्यालयवार सेट तैयार कर पुस्तकें विद्यालयों में पहुंचायी जांए
फर्रूखाबाद : राज्य परियोजना ने रूटचार्ट बनाकर विद्यालय तक निशुल्क पुस्तकें पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। पुस्तकों की ढुलाई के लिए डीएम की अध्यक्षता में टेंडर अनुमोदन समिति गठित की गई है। अभी तक बीआरसी में प्रधानाध्यापकों को बुलाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तकें व कार्यपुस्तिकाएं दी जाती थीं। प्रधानाध्यापक विभिन्न साधनों से पुस्तकें विद्यालय तक ढोने की व्यवस्था करते थे।
2015-16 के लिये जारी निशुल्क पुस्तकों की आपूर्ति संबंधी निर्देश में कहा गया है कि खंड शिक्षाधिकारी 15 जून तक विद्यालयों में किताबें पहुंचाने के लिए रूटचार्ट तैयार कर लें। 30 जून तक विद्यालयवार सेट तैयार कर पुस्तकें विद्यालयों में पहुंचा दी जाएं।
समिति में बेसिक शिक्षाधिकारी सचिव, मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, डीएम द्वारा नामित सदस्य व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य बनाये गए हैं।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments