logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उच्च प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का नवीनीकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से कराने के आदेश : SSA ने सभी BSA को भेजा निर्देश

उच्च प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का नवीनीकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से कराने के आदेश : SSA ने सभी BSA को भेजा निर्देश

~आदेश पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें |

लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का नवीनीकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से कराने के आदेश दिए गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में सभी बीएसए को निर्देश भेज दिया है। निर्देश में कहा गया है कि बेहतर काम करने वालों का ही नवीनीकरण किया जाए।

परियोजना निदेशक ने कहा है कि वर्ष 2014-15 में रखे गए अनुदेशकों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसलिए 30 जून तक नवीनीकरण की प्रक्रिया हरहाल में पूरी कर ली जाए जिससे एक जुलाई से स्कूल खुलने पर पठन-पाठन कार्य में कोई दिक्कत न हो।

गौरतलब है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिन उच्च प्राइमरी स्कूलों में 100 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं वहां कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य शिक्षा को पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर 11 माह के लिए अंशकालिक अनुदेशकों को रखने की व्यवस्था है।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments