बारिश के चलते किताबें लेने नहीं आए शिक्षक : एक जुलाई से शुरू हो रहा है परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा सत्र;29 जून से ही अध्यापकों को विद्यालय खोलने के निर्देश
एक जुलाई से परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है। बीएसए के निर्देश है कि पहले दिन से ही बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को दो दिन पहले ही विद्यालय खोलकर साफ-सफाई कराने व बीआरसी से किताबें हासिल करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन ऐसा हो न सका। सोमवार को विद्यालय तो खुले, लेकिन बारिश के चलते अधिकांश शिक्षक किताबें लेने बीआरसी नहीं पहुंच पाए। ऐसे में किताबें एक कक्ष में ही बंद रह गईं। हर साल नई उम्मीदों, दावों के साथ शिक्षा सत्र शुरू किया जाता है। पहले दिन विद्यालय खोलना किसी चुनौती से कम नहीं हुआ, उससे बड़ी चुनौती हर बच्चे को नई किताबें देना होता है।
इस बार भी एक जुलाई को शिक्षा सत्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए 29 जून से ही अध्यापकों को विद्यालय खोलने के निर्देश दिए गए ताकि कक्षों, परिसर आदि की साफ सफाई करवाई जा सके। सोमवार को निर्देशों के तहत कुछ विद्यालय तो खुले, लेकिन अधिकांश में ताला पड़ा रहा। जो विद्यालय खोले गए वहां पर शिक्षकों ने साफ सफाई करवाई। लेकिन बीआरसी केंद्र पर एक भी शिक्षक किताबें लेने के लिए नहीं पहुंची। इसके पीछे वजह रही भारी बारिश। सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर बाद तक होती रही। बीआरसी कार्याल्य में कर्मचारी इसी इंतजार में बैठे रहे कि कब शिक्षक आएं और किताबें बांटी जाएं, लेकिन बारिश के चलते इंतजार लंबा ही खिंचता चला गया।
अब मंगलवार को शिक्षक संभवत: बीआरसी पहुंचेंगे, अगर ऐसा हुआ तभी शिक्षा सत्र के पहले दिन बच्चों के हाथ में किताबें आ पाएंगी। इस सम्बन्ध में बीआरसी अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि बीआरसी पर किताबें रखवा दी गई हैं, जिन्हें स्कूलों के शिक्षकों को वितरित किया जाएगा। एक जुलाई से सत्र शुरू होने जा रहा है, कोशिश रहेगी कि पहले दिन सभी बच्चों को किताबें वितरित कर दी जाएं।
खबर साभार : डीएनए
1 Comments
बारिश के चलते किताबें लेने नहीं आए शिक्षक : एक जुलाई से शुरू हो रहा है परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा सत्र;29 जून से ही अध्यापकों को विद्यालय खोलने के निर्देश
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/06/29.html