यूपी के शिक्षा विभाग में भारी फेरबदल, 26 बीएसए भी बदले : साथ में आदेश पत्र भी देखें |
लखनऊ। शासन ने शनिवार को शिक्षा विभाग के समूह 'ख के 52 अधिकारियों के तबादले कर दिये। 26 जिलों में नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये हैं जिनमें से छह को इसी पद पर एक से दूसरे जिले में भेजा गया है। वहीं 16 बीएसए को हटाकर उन्हें दूसरे पदों पर तैनाती दी गई है।
बीएसए बुद्धप्रिय सिंह को श्रावस्ती से सहारनपुर, विनय कुमार को सहारनपुर से फतेहपुर, रामपाल सिंह को संत कबीर नगर से ललितपुर, राजेश कुमार वर्मा को शाहजहांपुर से जालौन, सत्येंद्र कुमार को संभल से मुजफ्फरनगर और कौस्तुभ कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से उन्नाव भेजा गया है। बीएसए पद पर तैनाती पाने वालों में एससीईआरटी के विधि अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह को कानपुर नगर, डायट हरदोई के वरिष्ठ प्रवक्ता महेश प्रताप सिंह को श्रावस्ती, सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) मुख्यालय लखनऊ महेंद्र प्रताप सिंह को संत कबीर नगर, डायट रायबरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता ओपी त्रिपाठी को इलाहाबाद, डायट उन्नाव के वरिष्ठ प्रवक्ता सर्वदानंद को झांसी, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य लालजी यादव को कुशीनगर, डायट जौनपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानंद यादव को कानपुर देहात, डायट फैजाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार सिंह को सिद्धार्थनगर, प्रतीक्षारत चल रहे राजेश श्रीवास्तव को बिजनौर, बेसिक शिक्षा निदेशक के वैयक्तिक सहायक रामेश्वर प्रसाद पाल को महोबा, माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय इलाहाबाद के उप सचिव राकेश कुमार को शाहजहांपुर, राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी सुलतानपुर के प्रधानाचार्य प्रेमचंद यादव को संभल, डायट बरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा को गौतम बुद्ध नगर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के सहायक निदेशक मो.इकबाल को मेरठ, राजकीय इंटर कॉलेज टांडा अंबेडकरनगर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत को हमीरपुर, डायट सीतापुर के वरिष्ठ प्रवक्ता जय प्रताप सिंह को महाराजगंज, डायट शाहजहांपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिकेश यादव को बीएसए मैनपुरी, डायट बस्ती के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.राज बहादुर मौर्य को अंबेडकरनगर, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी सुलतानपुर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव को गोरखपुर और डायट कानपुर देहात के वरिष्ठ प्रवक्ता रामसागर पति त्रिपाठी को रायबरेली भेजा गया है।
जिन बीएसए को हटाकर अन्य पदों पर भेजा गया है उनमें राजेंद्र प्रसाद यादव को कानपुर नगर से उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, विनोद कुमार मिश्रा को ललितपुर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बांदा, राजकुमार को सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ, प्रदीप कुमार पांडेय को कुशीनगर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बस्ती, वेदराम को बिजनौर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बरेली, मसीहुज्जमा सिद्दीकी को महोबा से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हमीरपुर, अजीत कुमार को जालौन से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट शाहजहांपुर, मुकेश कुमार को उन्नाव से विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ, अशोक कुमार सिंह को गौतम बुद्ध नगर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गाजियाबाद, रामचंद्र को हमीरपुर से सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ, रमाकांत वर्मा को महाराजगंज से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फैजाबाद, प्रदीप कुमार वर्मा को मैनपुरी से विधि अधिकारी एससीईआरटी लखनऊ, दलसिंगार यादव को अंबेडकरनगर से प्रधानाचार्य राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी, कमलाकर पांडेय को गोरखपुर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट महाराजगंज, सत्यनारायण को बांदा से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट पटेहरा मीरजापुर और अरविंद कुमार को शामली से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ के विशेषज्ञ राजेंद्र सिंह को वैयक्तिक सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ, सहायक शिक्षा निदेशक झांसी मंडल के पद पर स्थानांतरित जीवेंद्र सिंह ऐरी का तबादला निरस्त करके सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ, सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण सूर्य प्रकाश जायसवाल को सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) मुख्यालय लखनऊ, डायट बुलंदशहर के वरिष्ठ प्रवक्ता मूलचंद्र वर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सहारनपुर, सहायक शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मंडल रमेश कुमार तिवारी को वरिष्ठ शोध प्राध्यापक राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद, प्रतीक्षारत संतोष कुमार सक्सेना को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट महोबा और धर्मेंद्र कुमार सक्सेना को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट महाराजगंज अशोक कुमार चौरसिया को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट इलाहाबाद, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मैनपुरी गंगा सिंह राजपूत को प्रभारी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी/ चित्रकूट मंडल और प्रधानाचार्य राज्य महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय इलाहाबाद ऊषा चंद्रा को सहायक उप शिक्षा निदेशक (पत्राचार) राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments