परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों को लगभग 25 हजार हेडमास्टर 2011 के बाद होने जा रही प्रोन्नति में मिलेंगे : सचिव बेसिक शिक्षा ने 29 मई को प्रमोशन का दिया था आदेश |
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों को लगभग 25 हजार हेडमास्टर मिलेंगे। 2011 के बाद होने जा रही प्रोन्नति में उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों और प्राथमिक स्कूलों के हेडमास्टरों को लाभ मिलेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने 29 मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर चार साल बाद प्रमोशन किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी के साथ विभिन्न जिलों से हेडमास्टरों के रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा गया था।
परिषद को मिली सूचना के अनुसार, प्रदेशभर के 44 हजार से अधिक जूनियर हाईस्कूलों में 25 हजार से अधिक में हेडमास्टर के पद खाली पड़े हैं। नगर क्षेत्र के 541 स्कूलों में हेडमास्टर नहीं हैं। इन स्कूलों में प्रभारी हेडमास्टर की सहायता से काम चलाया जा रहा है।
प्रदेश में सर्वाधिक प्रमोशन इलाहाबाद में : प्रदेश में सर्वाधिक प्रमोशन इलाहाबाद में होंगे। इलाहाबाद के 950 जूनियर हाईस्कूलों में 237 पूर्णकालिक हेडमास्टर कार्यरत हैं।
30 जून को इनमें से 70 रिटायर हो रहे हैं। इस प्रकार इलाहाबाद में 783 पद खाली है जो कि सबसे अधिक है। कानपुर देहात में 570, कानपुर नगर में 514, बाराबंकी में 667, प्रतापगढ़ में 608, लखीमपुर खीरी में 753, कौशांबी में 188 प्रमोशन होने हैं।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments