शासन ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 22 हजार नए पदों कीदी स्वीकृति : फिर भी फंसेगा शिक्षामित्रों का समायोजन
लखनऊ (डीएनएन)। भले ही शासन ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 22 हजार नए पदों की स्वीकृति दे दी है। लेकिन राजधानी के हिस्से में सिर्फ 50 पद ही आएंगे। जबकि राजधानी में ग्रामीण क्षेत्र के 1218 शिक्षा मित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन होना है। ऐसे में सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन होने पर समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल, राजधानी में 1433 शिक्षा मित्रों का समायोजन शिक्षक के पद पर होना है। इनमें 215 नगर क्षेत्र और 1218 शिक्षा मित्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। बीते सात मई को नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों का समायोजन प्राथमिक विद्यालयों में कर दिया गया। लेकिन मामला ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को लेकर फंस गया। इनके समायोजन के लिए पद रिक्त नहीं हैं।
शिक्षामित्रों का समायोजन करने की मंशा से सरकार ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 22 हजार नए पद सृजन को मंजूरी दे दी। साथ ही वित्त विभाग से भी इसे हरी झंडी मिल गई है। लेकिन पर नए पद सृजन में राजधानी के हिस्से में सिर्फ 50 शिक्षक ही आएंगे। ऐसे में एक बार फिर से उनका समायोजन लटकना तय है।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments