बीएड 2015 काउंसलिंग में शामिल हर अभ्यर्थी को मिलेगा दाखिला : बीएड छात्रों को लुभाने में सोशल मीडिया का सहारा
लखनऊ। बीएड-2015 की काउंसलिंग में शामिल हो रहे हर अभ्यर्थी को कॉलेज मिल जाएगा। असल में, प्रदेश में कई नए कॉलेजों के खुलने के कारण यह स्थिति पैदा हो गई है। हाल यह है कि बीएड-2015 की प्रवेश परीक्षा में कुल 1.62 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि सीटों की संख्या बढ़कर 1.71 लाख तक पहुंच गई है। सिर्फ यही नहीं, कई नए कॉलेज अभी भी कतार में है। इनको काउंसलिंग में शामिल कर लिए गया तो यह संख्या और भी बढ़ जाएगी।
कई कॉलेजों की सीटें खाली रहने का संकट भी मंडराने लगा है। ऐसे में अभ्यर्थियों का आकर्षित करने के लिए कॉलेज अलग-अलग हथकंडे अपनाने की जुगाड़ में लगे हैं। रविवार को आर्ट्स कलेज के बाहर डेढ़ दर्जन से ज्यादा कलेजों ने काउंटर लगाए। काउंसलिंग सेंटर के भीतर भी कॉलेजों के एजेंट पर्चे बांटने में लगे थे। कुछ कॉलेज अभ्यर्थियों के फोन नम्बर तक इकट्ठा करने में लगे थे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments