स्वच्छ भारत अभियान के तहत जून 2015 तक सभी स्कूलों में शौचालय का लक्ष्य : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा
नई दिल्ली, प्रेट्र : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार इस महीने स्कूलों में शौचालयों की 100 प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा प्रारंभिक लक्ष्य यह है कि सभी स्कूलों, खासकर जहां लड़कियां पढ़ने जाती हैं, में जून तक यानी कि इस महीने हमारे पास 100 प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता हो।
फास्ट फूड श्रृंखला डोमिनोज पिज्जा की मालिक जुबिलैंट फूडवर्क्स द्वारा अपनाए गए स्वच्छ भारत कार्यक्रम में जेटली ने कहा कि इसे सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है। हमारी वित्तीय नीति में बहुत सी पहलों की घोषणा भी की गई है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments