संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2015 में जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अभी तक फीस नहीं जमा कर सके : अब 30 जून तक जमा होगी बीएड की फीस
लखनऊ (डीएनएन)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2015 में जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अभी तक फीस नहीं जमा कर सके हैं, उन्हें फीस जमा करने का एक मौका और दिया गया है। इसलिए अब 30 जून तक आवंटन प्राप्त अभ्यर्थी अपना महाविद्यालय शुल्क जमा कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2015 केराज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों में टेलीफोन और प्रार्थना-पत्रों से पता चला है कि लगभग 300 अभ्यर्थी अपना शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, इसलिए छात्र हित और महाविद्यालयों में आवंटित स्थानों को पूरा करने के लिए 30 जून तक शुल्क जमा करने की अनुमति दी गई है। फीस जमा करने के बाद वेबसाइट से अपना ‘एडमीशन लेटर’ डाउनलोड कर आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्ट करें।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार शासन की ओर से जारी बीएड अधिनियम 2015 के तहत अभ्यर्थियों को 28 जून तक महाविद्यालय में रिर्पोट करना था और एक जुलाई से सत्र शुरु करना था, इसलिए अभ्यर्थियों के लिए महाविद्यालय का शेष शुल्क जमा करने की तिथि 25 जून निर्धारित की गयी थी। जबकि बड़ी संख्या में आवंटित छात्रों का शुल्क न जमा कर पाने की वजह से अब फीस जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments