सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ओर से शासन को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के आयोजन के लिए 27 अगस्त की तिथि का प्रस्ताव
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ओर से शासन को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के आयोजन के लिए 27 अगस्त की तिथि का प्रस्ताव भेजा गया है। प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि टीईटी 2015 में लगभग दस लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शासन की ओर से हरी झंडी मिलते ही आवेदन भरने की तिथि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फीस भी ऑनलाइन जमा की जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments