logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी का सत्र नियमित होगा इसी माह;आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू करने की तैयारी : सत्र 2014 को शून्य घोषित कर 2015 के दाखिले के लिए मांगा प्रस्ताव

बीटीसी का सत्र नियमित होगा इसी माह;आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू करने की तैयारी : सत्र 2014 को शून्य घोषित कर 2015 के दाखिले के लिए मांगा प्रस्ताव

लखनऊ(ब्यूरो)। राज्य सरकार बीटीसी का सत्र नियमित करने जा रही है। इसके लिए एक सत्र यानी 2014 को शून्य घोषित करते हुए वर्ष 2015 के सत्र में दाखिला दिया जाएगा। हर साल जून में आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू किया जाएगा जिससे बीटीसी का सत्र नियमित हो जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से प्रस्ताव मांगा है। उनका कहना है कि प्रस्ताव मिलते ही दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसलिए बीटीसी करने के लिए मारामारी रहती है।

प्रदेश में बीटीसी का एक सत्र लेट चल रहा है। वर्ष 2013 सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य सरकार चाहती है कि एक सत्र शून्य कर दिया जाए जिससे नियमित रूप से हर साल बीटीसी का सत्र शुरू किया जा सके। मौजूदा समय प्रदेश में बीटीसी की 45,550 सीटें हैं। इनमें 702 निजी कॉलेजों में 351,00 तथा डायटों में 10,450 सीटें हैं। अभी बीटीसी की 4050 सीटें और बढ़ने वाली हैं। इसे मिलाकर करीब 49,600 सीटें बीटीसी की हो जाएंगी। बीटीसी के लिए पहले की तरह ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन की छूट होगी।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments