बीएड की तरह बीटीसी में दाखिले भी करवाए यूनिवर्सिटी;बीटीसी सत्र 2014-15 शून्य नहीं होगा : एससीईआरटी निदेशक ने प्राइवेट कालेजों के एसोसिएशन को दिया भरोसा
√बीटीसी सत्र 2014-15 शून्य नहीं होगा
√एससीईआरटी निदेशक ने एसोसिएशन को दिलाया भरोसा
√पंद्रह दिन में शुरू होंगे दाखिले
लखनऊ : बीटीसी सत्र 2014-15 को शून्य घोषित नहीं किया जाएगा। इसमें दाखिले की प्रक्रिया पंद्रह दिनों के अंदर शुरू कर दी जाएगी। यह भरोसा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने स्वावित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि 15 जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एससीईआरटी निदेशक से मिलने से पहले राजधानी में हुसैनगंज स्थित एक होटल में एसोसिएशन द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
बीएड की तरह बीटीसी में दाखिले भी करवाए यूनिवर्सिटी :
एसोसिएशन ने कहा कि बीटीसी का सत्र 2013-14 अभी तक चल रहा है और 2014-15 में दाखिले नहीं हुए। ऐसे में दो-दो साल लेट हो रहे सत्र के पीछे एससीईआरटी की लेटलतीफी ही मुख्य कारण है। ऐसे में बीएड की तर्ज पर बीटीसी में दाखिले का काम भी यूनिवर्सिटी को दिया जाए।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
बीएड की तरह बीटीसी में दाखिले भी करवाए यूनिवर्सिटी;बीटीसी सत्र 2014-15 शून्य नहीं होगा : एससीईआरटी निदेशक ने प्राइवेट कालेजों के एसोसिएशन को दिया भरोसा
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/06/2014-15.html