logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 13 अगस्त को कराने की तैयारी : 10 अक्टूबर तक घोषित होगा परिणाम-

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 13 अगस्त को कराने की तैयारी : 10 अक्टूबर तक घोषित होगा परिणाम-

इलाहाबाद : आखिरकार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 का रास्ता साफ हो गया। इसे 13 अगस्त को कराने की तैयारी है। प्रदेश में तीसरी बार यह परीक्षा आयोजित होने जा रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा कार्यक्रम तय कर मंजूरी के लिए भेज दिया है। 1नये प्रस्ताव में 15 जून तक विज्ञापन जारी करने, जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑन लाइन आवेदन मांगने, 13 अगस्त को परीक्षा कराने और 10 अक्टूबर तक परिणाम घोषित करने की तैयारी है।

पिछले माह परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जुलाई में टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन शासन ने विभिन्न कारणों से इसे संशोधित कर अगस्त में कराने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिए थे। इसी आधार पर संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है। इससे पहले परीक्षा नियामक के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) ने सर्वर पर लोड ज्यादा होने का हवाला देकर प्रक्रिया शुरू करने से इनकार कर दिया था।

एनआइसी का कहना था कि सर्वर पर विभिन्न चरणों में संचालित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दबाव है। इसमें मुख्य रूप से 72825, सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रकिया, 29334, गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया और 15000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शामिल है।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments