logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2011 प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों की नियुक्ति निरस्त : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शुक्रवार को किया आदेश जारी |

बीटीसी 2011 प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों की नियुक्ति निरस्त : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शुक्रवार को किया आदेश जारी |

शासनादेश देखने के लिए क्लिक करें |

सम्बन्धित विषय पर खबर देखने के लिए क्लिक करें |

फर्रुखाबाद : बीटीसी 2011 प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों की सहायक अध्यापक पद पर हुई नियुक्ति निरस्त की जायेगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का आदेश शुक्रवार को आ गया। सचिव ने कहा है कि बीटीसी 2007, 2008 व 2010 में 10 प्रतिशत कोटे के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों की शिक्षक पद पर नियुक्ति न हो पाने पर उन्हें शिक्षा मित्र के मूल पद पर योगदान करने के आदेश जारी किये गये थे। परंतु बीटीसी 2011 उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को पुन: उनके विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी नहीं किये गए थे।

क्योंकि ऐसे प्रशिक्षितों की नियुक्ति टीईटी उत्तीर्ण होने के उपरांत ही सहायक अध्यापक पद पर हो सकती है। इसलिए इन्हें शिक्षा मित्र के मूल पद पर कार्यभार ग्रहण कराने व शिक्षक पद पर समायोजन का कोई औचित्य नहीं है। अत: तत्काल नियुक्ति निरस्त की जाये।

बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज ¨सह ने बताया कि पत्रावली का परीक्षण हो रहा है। शीघ्र निरस्तीकरण आदेश जारी किये जायेंगे।

          खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments