logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिड-डे मील में बच्चों को 15 जुलाई से मिलेगा दूध : राज्य सरकार चाहती है कि प्राइमरी के बच्चों को खाने के साथ दूध भी दिया जाए

मिड-डे मील में बच्चों को 15 जुलाई से मिलेगा दूध : राज्य सरकार चाहती है कि प्राइमरी के बच्चों को खाने के साथ दूध भी दिया जाए

लखनऊ (ब्यूरो)। मिड-डे मील योजना में बच्चों को 15 जुलाई से दूध दिया जाएगा। यह दूध सप्ताह में एक दिन मिलेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी चिंतक व नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर 5 अगस्त को खुद किसी स्कूल में जाकर बच्चों को दूध बांटेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि मिड-डे मील योजना में अभी तक बच्चों को इंटरवल में खाना बांटा जा रहा है। राज्य सरकार चाहती है कि प्राइमरी के बच्चों को खाने के साथ दूध भी दिया जाए। इसलिए जुलाई में स्कूल खुलने के 15 दिन बाद यानी 15 जुलाई से दूध बांटने की योजना शुरू कर दी जाएगी।

         खबर साभार : अमरउजाला/डीएनए

Post a Comment

0 Comments