15 हजार शिक्षकों की भर्ती में विशिष्ट बीटीसी वाले भी कर सकेंगे आवेदन : अब 1 जुलाई 2015 से जोड़ी जाएगी न्यूनतम आयु सीमा
लखनऊ (ब्यूरो)। विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 और 2008 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद टीईटी पास करने वाले भी 15,000 शिक्षक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2015 से की जाएगी। पहले इसे 1 जुलाई 2014 रखा गया था। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।
राज्य सरकार ने बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों से 15,000 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिया था। बैठक में विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 2004, 2007 और 2008 में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया था।
बीएड वाले कुछ अभ्यर्थियों को बाद में प्रशिक्षण दिया गया। इसलिए इन्हें भी 15,000 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाए। बैठक में तय किया गया कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए जो भी पात्रता रखते हैं उनसे ऑनलाइन आवेदन ले लिया जाए।
इसी तरह डीएड (विशेष) वालों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को आवेदन के लिए जल्द ही कार्यक्रम जारी करने का निर्देश दिया गया है।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments