100 से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर अंशकालिक अनुदेशकों के नवीनीकरण की कार्रवाई तेज : महराजगंज बीएसए ने भी जारी किया निर्देश पत्र क्लिक कर देखें |
मैनपुरी, भोगांव: राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के 100 से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर अनुदेशकों को तैनात कर विभिन्न विषयों की शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने का प्रयास शुरू किया गया था। जनपद में पहले चरण में 248 अनुदेशकों का चयन किया गया और उन्हें विभिन्न विकास खंडों में संचालित स्कूलों में तैनात किया गया था। अनुदेशकों की तैनाती के बाद हर सत्र में इनके नवीनीकरण का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। जिले में काम कर रहे अनुदेशकों में 11 द्वारा अन्य प्रकार की नौकरियों में स्थान सुनिश्चित होने के बाद इस्तीफा दे दिया था। 228 के नवीनीकरण में कला के 81, शारीरिक शिक्षा के 100, गृह विज्ञान के 13, कंप्यूटर शिक्षा के 18, कृषि शिक्षा के 16 अनुदेशकों की सूची जिलाधिकारी के पास भेज दी गई है। शैक्षिक सत्र 2015-16 में इनकी सेवाएं सुचारू रखने के लिए डीएम की हरी झंडी मिलते ही 1 जुलाई से सभी से स्कूलों में काम लिया जा रहा है। 9 अनुदेशकों का कार्यभार की आख्या प्राप्त न होने पर उनकी भी सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति विभाग द्वारा जिलाधिकारी को दी गई है। जिला समंवयक प्रशिक्षण अशोक यादव ने बताया कि पत्रावली को डीएम और सीडीओ के पास भेजा गया है।
चयनितों को चार दिनों में मिलेंगे नियुक्ति पत्र
अनुदेशक चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में चयनित 19 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इस माह के अंत तक हरहाल में सभी चयनितों को नियुक्ति पत्र देने के लिए शासन के आदेश पर कार्रवाई तेज की जा रही है। माह के अंत में नियुक्ति पत्र देने के लिए जल्द ही विभागीय अफसरान द्वारा तिथि को घोषित किया जा सकता है |
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
रायबरेली : 29 और 30 जून को बीएसए कार्यालय में अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए विभागीय अफसरों ने तैयारियां कर शुरू कर दी हैं ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
मालूम हो जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 150 अनुदेशकों के पद रिक्त चल रहे थे। ऐसे में इन पदों को भरे जाने के लिए बीते दिनों अभ्यर्थियों की काउंस¨लग प्राथमिक स्कूल प्रकाश नगर में तीन दिन तक चली थी। वहीं 150 रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन रिक्त पदों के सापेक्ष सिर्फ अनुदेशकों के 77 सीटें भरी गई जा सकी थी और 83 पद रिक्त रह गए। वहीं विभाग द्वारा 77 अनुदेशकों के नियुक्ति तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया का कार्य देखने वाली लिपिक नीलम ¨सह ने बताया कि 29 और 30 जून को अनुदेशकों को बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। परियोजना कार्यालय से आदेश मिलने पर रिक्त पदों को भरने के लिए काउंसि¨लग कराई जाएगी। प्रभारी बीएसए ने बताया कि 29 व 30 जून को नियुक्ति पत्र बांटने का उद्देश्य यह है कि अनुदेशक एक जुलाई से स्कूलों में ज्वाइन कर सकें।
खबर साभार : दैनिकजागरण/अमरउजाला
0 Comments