प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा 10 तक होगा ऑनलाइन : अब तक 56,725 ने किया जॉइन, 24 जिलों से नहीं दी गई सूचना
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा 10 जून तक ऑनलाइन कर देगा। इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर जिलों से सूचना मांगी गई है। प्रदेश के 24 जिले ऐसे हैं जो बार-बार निर्देश के बाद भी निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जॉइनिंग करने वालों के प्रमाण पत्रों का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप पर तत्काल भेज दिया जाए, जिससे उसे ऑनलाइन किया जा सके।
प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अब तक 56,725 अभ्यर्थी जॉइन कर चुके हैं। प्रक्रिया अभी जारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 30 जून तक सभी पात्रों को जॉइन करा दिया जाए, लेकिन जितने जॉइन कर चुके हैं उनका ब्यौरा तत्काल भेज दिए जाए, जिससे 10 जून तक उसे ऑनलाइन किया जा सके। आगरा, मैनपुरी, मथुरा, फीरोजाबाद, एटा, पीलीभीत, मुरादाबाद, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, हरदोई, उन्नाव, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बहराइच, हमीरपुर और महोबा के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से तत्काल सूचना मांगी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एक जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी इन्हें तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अभी तक इसे भेजा नहीं गया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments