logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कड़ाके की गर्मी को देखते हुए कक्षा पांच तक सभी स्कूल 1 जुलाई तक बंद : कक्षा छ: से 12 तक की कक्षाएं सुबह की पाली में ही चलेंगी |

कक्षा पांच तक सभी स्कूल एक जुलाई तक बंद रहेंगे : 6 से 12 तक की कक्षाएं 11.30 बजे तक चलेंगी

लखनऊ (डीएनएन)। जिलाधिकारी राज शेखर ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए राजधानी के सभी कक्षा पांच तक के स्कूलों को आगामी एक जुलाई तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक जुलाई के बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए इस संबंध में दोबारा निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कक्षा छह से 12 तक की कक्षाओं के संबंध में स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों में 22 जून से स्कूल खुलने और इन कक्षाओं में पढ़ाई शुरू करने का कार्यक्रम था। वह पढ़ाई करा सकेंगे लेकिन उन्हें अपनी कक्षाएं केवल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही चलाने की अनुमति होगी।

 जिलाधिकारी ने कहा है कि इस भीषण गर्मी में जूनियर हाई स्कूल और इंटर की कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों को 11.30 के बाद कक्षाएं चलाने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल खुले रहने की अवधि में पीने के ठंडे पानी, कूलर और एसी इत्यादि की व्यवस्था क्लास में रखनी होगी, ताकि छात्रों को गर्मी और प्यास से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि स्कूलों कॉलेजों को मेडिकल सहायता की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही बच्चों के आने व जाने के लिए सुविधाजनक परिवहन की सुविधा भी देनी होगी।

                       खबर साभार : डीएनए

कड़ाके की गर्मी को देखते हुए कक्षा पांच तक सभी स्कूल 1 जुलाई तक बंद : कक्षा छ: से 12 तक की कक्षाएं सुबह की पाली में ही चलेंगी |

      खबर साभार : दैनिकजागरण/नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments