यूपी बेसिक शिक्षक संघ ने जूनियर हाईस्कूलों को मिले अनुदान;अब तक नियुक्त सभी शिक्षकों को पेंशन दिए जाने की मांग : एक समान पाठ्यक्रम आठवीं कक्षा तक लागू करने की मांग भी रखी
लखनऊ :यूपी बेसिक शिक्षक संघ ने जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान देने का अपना वादा पूरा करने की मांग सरकार से की है। संघ की बैठक में प्रदेश संयोजक उग्रसेन सिंह ने कहा कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में जूनियर हाईस्कूलों और मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करने का वादा किया था। मदरसों को तो अनुदान मिल गया लेकिन जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान देने का वादा अब तक पूरा नहीं किया। साथ ही एक समान पाठ्यक्रम आठवीं कक्षा तक लागू करने की मांग भी रखी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार ने यह मांगें नहीं मानीं तो कोर्ट तक यह लड़ाई लड़ी जाएगी।
सभी शिक्षकों को पेंशन की मांग
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने अब तक नियुक्त सभी शिक्षकों को पेंशन दिए जाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने बोर्ड परीक्षा बहिष्कार खत्म कराने के लिए यह वादा किया था। यह वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया। वहीं तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया है। उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से भी इन दोनों मुद्दों पर हस्तक्षेप कर पार्टी का वादा पूरा किए जाने की अपील की है।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स
0 Comments