logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0एड0 काउंसलिंग में पहले दिन उमड़ी भीड़ : वेरीफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों का ऑनलाइन टोकन जनरेट हो रहा

बी0एड0 काउंसलिंग में पहले दिन उमड़ी भीड़ : वेरीफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों का ऑनलाइन टोकन जनरेट हो रहा

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विविद्यालय की ओर से आयोजित की गयी उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी। पहले दिन काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। राजधानी में लखनऊ विविद्यालय के आर्ट्स कैंपस में दो काउंसलिंग सेंटर बनाये गये हैं। पहले दिन लखनऊ में 545 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह दस बजे से शुरू हो गई थी। बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पहले दिन की काउंसलिंग में एक से लेकर 5000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शनिवार को 5001 से 12000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी। टोकन के लिए लगी लंबी लाइन बीएड काउंसलिग में शामिल होने के लिए टोकन प्रक्रिया से गुजरना है। सुबह काउंसलिंग सेंटर पर टोकन लेने के लिए लंबी लाइन देखी गयी। टोकन लेने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद डॉक्यूमेंट का फिजीकल वेरीफिकेशन किया गया।

वेरीफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों का ऑनलाइन टोकन जनरेट हो रहा है। इसी टोकन के माध्यम से अभ्यर्थी कल से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। सर्वर ने पहले दिन दिखाया कारनामाबीएड काउंसलिंग में पहले ही दिन सर्वर ने अपना कारनामा दिखा दिया। पहले दिन ही तीन बार सर्वर डाउन हुआ तो काउंसलिंग कराने वाले सकते में आ गये। पहली बार सर्वर काउंसलिंग शुरू होने के बाद तत्काल बाद ठप हो गया था जबकि दूसरी बार 11 बजे हुआ। तीसरी बार लगभग दो बजे थोड़ी देर के सर्वर ठप था, लेकिन तत्काल बाद शुरू हो गया। राजधानी में 545 और प्रदेश में 3861 ने करायी काउंसलिंग बीएड काउंसलिंग में पहले दिन राजधानी के दो काउसलिंग सेंटरों पर कुल 545 और प्रदेश के 19 काउंसलिंग सेंटरों पर 3861 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करायी। प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि लविवि के दोनों ही काउंसलिंग सेंटरों पर 346-346 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सेंटर एक पर 270 और सेंटर दो पर 275 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। शनिवार को 5001 को 12 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। दोनों सेंटरों पर 510-510 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में 3861 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन टोकन लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए जबकि 3648 अभ्यर्थियों ने अपना डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन कराया। 3576 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की। 

          खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments