प्रदेश के बी0एड0 काउंसलिंग में सीट एलॉटमेंट की दूसरी सूची आज : काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी करेंगे एक्सप्लोरर वर्जन नौ का करें प्रयोग
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए चल रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया में सीट एलॉटमेंट की दूसरी सूची रविवार को जारी होगी। इसमें 10 जून से 12 जून तक च्वाइस फिलिंग कर चुके अभ्यर्थियों के नाम होंगे। इसमें लगभग चालीस हजार अभ्यर्थी शामिल हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा के सहायक समन्वयक प्रो. पवन अग्रवाल ने बताया कि पहली एलॉटमेंट सूची 11 जून को जारी की गयी थी जबकि दूसरी सूची 14 जून को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी दोपहर दो बजे के बाद वेबसाइट पर अपना नाम देख सकते हैं। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि बीएड काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों की शिकायतें मिल रही हैं कि वे अपना ओटीपी या च्वाइस फिलिंग का काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वेबसाइट नहीं खुल रही है।
उन्होंने कहा कि बीएड प्रवेश प्रक्रिया की गाइड लाइन में स्पष्ट लिखा है कि बीएड की साइट खोलने के लिए अभ्यर्थी को एक्सप्लोरर नौ वर्जन का प्रयोग करें। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को 85001 से लेकर एक लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें लगभग 62 सौ अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में शामिल होने के लिए डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया।
दूसरी तरफ लखनऊ विविद्यालय के आर्ट्स कालेज में बनाये गये दोनों काउंसलिंग सेंटरों पर 607-607 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें सेंटर बी पर 248 और सेंटर ए पर 244 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments