टी0ई0टी0 मोर्चा का काला दिवस आज : प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय
इलाहाबाद। प्राथमिक शिक्षकों के साढ़े चार लाख से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति न कर शिक्षा मित्रों को समायोजित किए जाने से नाराज टीईटी संघर्ष मोर्चा ने 16 जून को काला दिवस मनाने और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।
मोर्चा की सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश महासचिव आरके पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों का समायोजन कर आरटीई एक्ट का उल्लंघन कर रही है। बैठक में आलोक जायसवाल, राकेश पाल, शिशिर, विनोद, पूनम मिश्र, मनीषा पांडेय, आदर्श मिश्र, राकेश यादव, शिव बाबू, सुल्तान अहमद, उत्कर्ष, मोहम्मद वसीम आदि उपस्थित थे |
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments