राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा(टी0ई0टी0) की राह में फिर एनआइसी रोड़ा : सितंबर में परीक्षा कराने की कवायद शुरू
इलाहाबाद : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) एक बार फिर अपने कदम आगे बढ़ाने के बाद ठिठक गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर शासन की सहमति के बावजूद राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) ने हाथ खड़े कर दिए हैं। सचिव ने 13 अगस्त को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन एनआइसी थोड़ा और समय चाहता है।
एनआइसी का कहना है कि आवेदन मांगने के लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार करने में कम से कम एक से डेढ़ हफ्ते का समय लगेगा। फिर सॉफ्टवेयर की दक्षता जांची जाएगी, पूरी प्रक्रिया कम से कम 15 दिन लगेंगे। ऐसे में अब सितंबर में परीक्षा कराने की कवायद शुरू की गई है। ध्यान रहे, एनआइसी की वजह से यह तीसरा मौका है जब परीक्षा नियामक को टीईटी के लिए नये सिरे से प्रस्ताव तैयार करने को जूझना पड़ेगा। गत सप्ताह ही परीक्षा नियामक ने शासन के निर्देश पर 13 अगस्त को टीईटी-2014 कराने का प्रस्ताव भेजा था।
इसमें 15 जून तक विज्ञापन जारी करने, जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन मांगने, 13 अगस्त को परीक्षा कराने और 10 अक्टूबर तक परिणाम घोषित करने की तैयारी थी। इससे पूर्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जुलाई में टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन शासन ने विभिन्न कारणों से इसे संशोधित कर अगस्त में कराने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिए थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments