शिक्षा मित्र रहते हुए नियमित बी0टी0सी0 का किया कोर्स : बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश पर तीन सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर की गयी सेवा समाप्त-
इलाहाबाद : शिक्षा मित्र के पद पर रहते हुए नियमित बीटीसी कोर्स कर सहायक अध्यापक बनना तीन शिक्षकों के लिए भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों को बर्खास्त कर सेवा समाप्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद तहसील स्थित मेजा, मांडा एवं उरुवा ब्लाक में तैनात ऐसे शिक्षकों में खासी बेचैनी है।
मेजा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अखरी शाहपुर में तैनात सहायक अध्यापक रामदास, प्राथमिक विद्यालय बुद्धिमान सिंह का पूरा (पथरा) में तैनात सहायक अध्यापक आलोक कुमार शर्मा व प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार में तैनात सहायक अध्यापिका अनुराधा ओझा शिक्षा मित्र थे। इस दौरान विभिन्न संस्थानों से नियमित बीटीसी कोर्स किया था। कोर्स पूरा होने के बाद डिग्री के आधार पर तीनों ही शिक्षक आवेदन कर सहायक अध्यापक बन गये। इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत शासन से कर दिया। इस पर सचिव बेसिक शिक्षा ने बीएसए इलाहाबाद से जांच कराई।
जांच के दौरान यह पाया गया कि तीनों ही शिक्षकों ने शिक्षा मित्र रहते हुए नियमित कोर्स किया जो पूरी तरह से गैर कानूनी है।
ऐसे में सचिव के निर्देश पर तीनों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी मेजा विनोद कुमार ने बताया कि तहसील के तीनों ब्लाकों में ऐसे और भी शिक्षक है जिन्होंने इस प्रकार की बेजा हरकत की है। शासन के दिशा निर्देश पर उनके खिलाफ भी जांच की कार्रवाई चल रही है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments