logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0टी0सी0 2013 प्रवेश में एक और मौका : 1350 खाली सीटों पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया

बी0टी0सी0 2013 प्रवेश में एक और मौका : 1350 खाली सीटों पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया

इलाहाबाद : बीटीसी-2013 के तहत संचालित दाखिले की प्रक्रिया में 1350 खाली सीटों पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया है। पांचवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की तैयारी है। इस सिलसिले में विज्ञापन जारी करने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) की मदद ली जाएगी।

ध्यान रहे, अप्रैल में 2400 सीटों पर शुरू हुई चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में काफी प्रयासों के बावजूद आधी सीटों पर भी अभ्यर्थियों का दाखिला पाने में कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में अब शीघ्र ही 1350 बाकी सीटों पर एनआइसी के माध्यम से अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

इससे पूर्व परीक्षा नियामक ने 16 मई तक बीटीसी- 2013 की 2400 रिक्त सीटों पर डायट प्राचार्यो से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सूचित करने का निर्देश दिया था। छह मई को डायट प्राचार्यो को रिक्त पदों पर दाखिले के निर्देश गए थे। सभी डायट प्राचार्यो से कहा गया था कि वे 16 मई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर 18 मई से प्रशिक्षण शुरू करें, लेकिन तारीख बीतने के बावजूद प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हुई।  महत्वपूर्ण यह है कि सर्वाधिक रिक्तियां सामान्य महिला एवं पुरुष वर्ग की सीटों पर चिह्न्ति हुई हैं |

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments