logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अभ्यर्थियों में घटा बी0एड0 का क्रेज : दो वर्ष का कोर्स होने से घटे अभ्यर्थी;प्रदेश के लगभग एक हजार बीएड कालेजों में तकरीबन एक लाख 71 हजार सीटें थी। लगभग दस हजार सीटें इस साल बढ़ी

अभ्यर्थियों में घटा बी0एड0 का क्रेज : दो वर्ष का कोर्स होने से घटे अभ्यर्थी;प्रदेश के लगभग एक हजार बीएड कालेजों में तकरीबन एक लाख 71 हजार सीटें थी। लगभग दस हजार सीटें इस साल बढ़ी

लखनऊ (एसएनबी)। बीएड की पढ़ाई को लेकर अभ्यर्थियों में क्रेज कम होने लगा है। क्रेज कम होने से निजी बीएड कालेजों में दाखिले का संकट आने लगा है। यही वजह है कि प्रदेश भर के बीएड काउंसलिंग सेंटरों के बाहर निजी कालेजों की ओर से कैंप लगाकर अभ्यर्थियों को अपने कालेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग की जा रही है। प्राइवेट निजी इंजीनियरिंग कालेजों की तरह बीएड कालेज भी अभ्यर्थियों को दाखिला देने के लिए लालच दे रहे हैं। राजधानी में लविवि के आर्ट्स कालेज में दो काउंसलिंग सेंटर बनाये गये हैं। इन सेंटरों के बाहर एक दर्जन से अधिक बीएड कालेजों की तरफ से कैंप डालकर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है। फैजाबाद रोड स्थित एक कालेज के प्रबंधक का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष बीएड कोर्स के प्रति अभ्यर्थियों में रुचि कम हुई है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे दो मुख्य कारण है। पहला कारण यूपी सरकार की ओर से बीएड पास अभ्यर्थियों की जगह शिक्षा मित्रों की नियुक्ति व सीधी भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती है जबकि दूसरा कारण बीएड पाठय़क्रम दो वर्षीय होना है। प्रबंधक का कहना है कि पिछले साल तक सभी सीटें भर जाती थीं, लेकिन इस साल मुश्किल लग रहा है। सीटें खाली रहने की आशंका है। इससे बचने के लिए आर्ट्स कालेज के बाहर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी जा रही है ताकि अभ्यर्थी उनके कालेज में दाखिला लें। आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के लगभग एक हजार बीएड कालेजों में तकरीबन एक लाख 71 हजार सीटें थी। लगभग दस हजार सीटें इस साल बढ़ी हैं। कुल सीटों की संख्या 1.81 लाख है जबकि बीएड प्रवेश परीक्षा में मात्र 1.62 लाख अभ्यर्थी ही क्वालीफाई हुए हैं। 

निजी कालेज में सीटें भरने का संकट, कैंप लगाकर कर रहे काउंसलिंग

खराब सर्वर ने रोकी च्वाइस लॉक की प्रक्रिया
रविवार को खराब सर्वर के चलते 5 व 6 जून को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने वाले अभ्यर्थी च्वाइस लॉक नहीं कर पाये जबकि च्वाइस लॉक करने की अंतिम तिथि रविवार को थी। च्वाइस लॉक न कर पाने वाले अभ्यर्थियों ने लविवि के कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी सूचना दी। एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज करायी है। अभ्यर्थियों का कहना था कि च्वाइस लॉक करने पर एरर बता रहा है। वे घंटों वेबसाइट खोलकर बैठे रहे, लेकिन च्वाइस लॉक नहीं हुई। दूसरी तरफ आर्ट्स कालेज के दोनों काउंसलिंग सेंटरों पर 660-660 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें से सेंटर ए पर 354 और सेंटर बी पर 308 अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंटस वेरीफिकेशन करवाया। 

       खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा/नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments