शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों ने सी0एम0 को भेजा बधाई पत्र : वहीं दूसरे चरण के समायोजन से वंचित लगभग 20 जिलों के 28,000 शिक्षामित्रों का समायोजन 30 जून तक करने की मांग भी की
लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को बधाई पत्र भेजा। प्रदेश के समस्त जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों ने बधाई पत्र समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के माध्यम से सीएम तक भेजा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि बधाई पत्र में प्रथम व द्वितीय चरण के शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन करने के लिए सरकार को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही मंगलवार को होने वाले वेतन चेक वितरण से पहले मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि दूसरे चरण के समायोजन से वंचित लगभग 20 जिलों के 28,000 शिक्षामित्रों का समायोजन 30 जून तक कर दिया जाए, साथ ही दूसरे चरण में समायोजित हो चुके शिक्षामित्रों का जिनका मंगलवार को भुगतान नहीं होगा, उनको 30 जून तक 10 रपए का शपथपत्र लेकर सभी का भुगतान कर दिया जाए।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments