logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0एड0 काउंसलिंग : दूसरी सूची में 13533 सीटें एलॉट; 91 अभ्यर्थी सीट एलॉटमेंट के लिए अयोग्य;फीस जमा करने के बाद ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर कालेजों में मिलेगा रिपोर्टिग कार्ड

बी0एड0 काउंसलिंग : दूसरी सूची में 13533 सीटें एलॉट; 91 अभ्यर्थी सीट एलॉटमेंट के लिए अयोग्य;फीस जमा करने के बाद ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर कालेजों में मिलेगा रिपोर्टिग कार्ड

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग में रविवार को दूसरी एलॉटमेंट सूची जारी कर दी गयी है। इसमें 13533 अभ्यर्थियों को सीटें एलॉट कर दी गयी हैं। इन अभ्यर्थियों को तीन दिन के अंदर फीस जमाकर सीटें लॉक करना होगा। बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पहली एलॉटमेंट सूची 11 जून को निकाली गयी थी। इसमें पांच से लेकर नौ जून तक च्वाइस फिलिंग करने वाले अभ्यर्थी शामिल थे जबकि रविवार को जारी एलॉटमेंट सूची में 10 से 12 जून तक च्वाइस फिलिंग करने वाले अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं।

प्रो. शर्मा ने बताया कि 10 से 12 के बीच 39 हजार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें 15484 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जबकि 13624 अभ्यर्थियों ने ही च्वाइस फिलिंग की थी। इनमें से 13533 अभ्यर्थी ही आंवटन के लिए योग्य पाये गये थे। उन्हें सीटें एलॉट कर दी गयी हैं जबकि 91 अभ्यर्थी अयोग्य करार दिये गये।

प्रो. शर्मा ने बताया कि सीटें लॉ कराने वाले अभ्यर्थियों को तीन दिनों के अंदर ही फीस जमा कर दाखिले प्रक्रिया को पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी बीएड की वेबसाइट से फीस चालान जनरेट कर सकते हैं। फीस ऑनलाइन जमा किया जाएगा। फीस जमा करने के बाद ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर कालेजों में रिपोर्टिग कार्ड मिलेगा। उसके साथ ही कालेजों को रिपोर्ट किया जाएगा। 

         खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
     

Post a Comment

0 Comments