logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सूबे के सी0एम0 आज शिक्षकों को बांटेंगे वेतन का चेक : अन्य जिलों के 10-10 लाभार्थियों को दिए जाएंगे चेक;लखनऊ मंडल व बाराबंकी के 200 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे चेक

सूबे के सी0एम0 आज शिक्षकों को बांटेंगे वेतन का चेक : अन्य जिलों के 10-10 लाभार्थियों को दिए जाएंगे चेक;लखनऊ मंडल व बाराबंकी के 200 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे चेक

१-लखनऊ मंडल व बाराबंकी के 200 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे चेक

२-अन्य जिलों के 10-10 लाभार्थियों को दिए जाएंगे चेक

लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को यहां डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले समारोह में प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय व प्रशिक्षण पाकर दूसरे चरण में शिक्षक बनने वाले शिक्षा मित्रों को वेतन का चेक बांटेंगे। लखनऊ मंडल और बाराबंकी से 200 तथा प्रत्येक जिले से 10-10 लाभार्थियों को कार्यक्रम में चेक दिया जाएगा। इसके लिए सोमवार को ही जिलों से शिक्षक लखनऊ पहुंच गए। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और गैर जिलों से आने वाले शिक्षकों के रहने की व्यवस्था बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्तियां हो रही हैं। इसी तरह शिक्षा मित्रों को बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाया जा रहा है। दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक जिले के पांच प्रशिक्षु शिक्षकों व पांच शिक्षक बनने वाले शिक्षा मित्रों तथा लखनऊ मंडल व बाराबंकी से ऐसे 200 लाभार्थियों को मानदेय व वेतन का चेक बांटेंगे।

     खबर साभार : अमरउजाला/डीएनए

Post a Comment

0 Comments