मॉडल स्कूलों ( MODELSCHOOL ) में रखे जाएंगे 2051 शिक्षक : ऑनलाइन आवेदन 11 से 293 स्कूलों के लिए होगी भर्ती-
लखनऊ। मॉडल स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए 11 मार्च से आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
1351 भर्तियां: इन स्कूलों के लिए 1351 शिक्षक भर्ती किए जाने हैं। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। ये मॉडल स्कूल सीबीएसई बोर्ड से चलने हैं। इनमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संगीत,सामाजिक विज्ञान,और कला व क्राफ्ट के लिए शिक्षक भर्ती होंगे। प्रदेश में 193 मॉडल स्कूल खुलेंगे।
बीएड डिग्री वाले पात्र: इन पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक में 50 फीसदी अंक के साथ बीएड की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी के पास स्नातक के तीनों वर्षो में संबंधित विषय होना चाहिए। चयन समिति संबंधित मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनेगी जिसमें मंडलीय संयुक्त शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। नामित डीआईओएस और राज्य मॉडल स्कूल संगठन द्वारा नामित डायट प्राचार्य सदस्य होंगे।
आयु सीमा
न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम-40 वर्ष
वेबसाइट : www.modelschoolup.in
आवेदन फीस
अनारक्षित व ओबीसी वर्ग-500 रुपए, आरक्षित वर्ग 200 रुपए, विकलांग निशुल्क
अहम तारीखें
रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे :11 मार्च से
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 30 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च
पात्र अभ्यथिर्यों की सूची : 4 अप्रैल
साक्षात्कार पत्र जारी होंगे : 6 अप्रैल
मंडल स्तर पर इंटरव्यू :10 से 14 अप्रैल
चयन सूची जारी होगी :17 अप्रैल
मॉडल स्कूलों में शिक्षक भर्ती : 11 मार्च से
खबर साभार :हिन्दुस्तान
मॉडल स्कूलों ( MODELSCHOOL ) में रखे जाएंगे 2051 शिक्षक : ऑनलाइन आवेदन 11 से 293 स्कूलों के लिए होगी भर्ती-
लखनऊ। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में खुलने वाले मॉडल स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए 11 मार्च से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पहले चरण में 293 मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की भर्तियां होंगी। हर स्कूल में सात शिक्षकों के हिसाब से 2051 शिक्षक रखे जाएंगे। चयन प्रकिया पूरी कर पात्रों के नाम 17 अप्रैल को वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है।
मॉडल स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए पहले चरण में रखे जाएंगे। इन्हें 9300-34,800 ग्रेड पे 4600 दिया जाएगा। हर स्कूल में अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, संगीत व आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पढ़ाने के लिए एक-एक शिक्षक रखे जाएंगे।
ये कर सकेंगे आवेदन-
भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। यही नहीं स्नातक में 50 फीसदी अंक होने की भी बाध्यता रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग तथा निशक्त अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन-
वेबसाइट www.modelschoolup.in पर आवेदन लिए जाएंगे। सामान्य व पिछड़ा वर्ग से 500 व अनुसूचित जाति, जनजाति से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिए जाएंगे। रीजनल डिप्टी कमिश्नर के नाम से ई-चालान पंजाब नेशनल बैंक से बनवाने होंगे। एक अभ्यर्थी पांच स्थानों का विकल्प दे सकेगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments