logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आईएस ने हैक (hack)की हरियाणा शिक्षा विभाग की वेबसाइट(website) : एससीईआरटी(SCERT) ने दर्ज कराई गुड़गांव में एफआईआर-

आईएस ने हैक की हरियाणा शिक्षा विभाग की वेबसाइट : एससीईआरटी ने दर्ज कराई गुड़गांव में एफआईआर-

१-लिखा, ‘हैक्ड बाई इस्लामिक स्टेट, वी आर ऐवरीवेयर’

२-एससीईआरटी ने दर्ज कराई गुड़गांव में एफआईआर

कैथल/ गुड़गांव। इराक और सीरिया में कहर बरपा रहे खौफनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हरियाणा शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट हैक कर ली।

आतंकी संगठन के भारत में सीधे दखल का यह अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है। फिलहाल इस घटना से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गुड़गांव पुलिस को सूचना देकर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। आईएस ने रविवार को अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए हरियाणा शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट हैक कर ली। दोपहर तक शिक्षा विभाग के अधिकारी आईएस द्वारा एससीईआरटी की वेबसाइट को हैक होने की बात से अनजान थे, लेकिन बाद में उन्हें जानकारी मिली।

‘एससीईआरटीहरियाणा’ वेब एड्रेस पर बनी वेबसाइट के होम पेज पर आतंकी संगठन के झंडे के साथ अरबी और अंग्रेजी में आईएस का संदेश लिखा हुआ मिला, ‘हैक्ड बाई इस्लामिक स्टेट। वी आर ऐवरीवेयर।’ यह संदेश काले बैकग्राउंड में सफेद रंग से लिखा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एससीईआरटी प्रबंधन सकते में आ गया। देर शाम साढ़े सात बजे ‘मेंटेनेंस पेज’ के संदेश के साथ वेबसाइट खुलनी बंद हो गई। कोई और कंप्यूटर या किसी अन्य तरह के डाटा में भी सेंध लगा है या नहीं, इस बारे में एससीईआरटी को फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। एससीईआरटी हरियाणा सरकार की शिक्षा विभाग की प्रमुख अनुसंधान इकाई है। वेबसाइट के जरिए शिक्षकों के प्रशिक्षण, किताबों का लेखन, राज्य स्तरीय परीक्षा समेत शिक्षकों व छात्रों के लिए जानकारी मुहैया कराई जाती है। जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

       लिखा, हम हर जगह मौजूद:-

वेबसाइट के खोलने पर जो नजारा सामने आता है, उसे देखकर एक बार तो कोई भी दहशत में आ सकता है। संगठन के नाम से वेबसाइट के ऊपर लाल अक्षरों में स्पष्ट लिखा गया है कि ‘हैक्ड बाई इस्लामिक स्टेट।’ इसके बाद अरबी में लिखा हुआ एक बैनर है। इसके नीचे फिर से लिखा गया है कि ‘हैक्ड बाई इस्लामिक स्टेट वी आर ऐवरीवेयर।’ इसके नीचे फेसबुक का एड्रेस भी लिखा गया है।

             खबर साभार : अमरउजाला



दयानन्द त्रिपाठी

Post a Comment

0 Comments