logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ : बेसिक शिक्षा परिषद ने लिया फैसला प्रस्ताव जल्द जायेगा शासन को-

प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ : बेसिक शिक्षा परिषद ने लिया फैसला प्रस्ताव जल्द जायेगा शासन को-

"हमारी यह मांग काफी समय से थी। सरकार ने यह निर्णय लेकर शिक्षकों के हित में काम किया है। अब चाहते हैं कि जल्द इसका शासनादेश जारी हो जाए।"
- विनय कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन

लखनऊ : पिछले 10 साल में प्राइमरी शिक्षक बनने वालों को पेंशन देने के फैसले का लाभ प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह फैसला ले लिया है और यह शासन को भेजा जाएगा। इससे शिक्षक खुश हैं और सरकार से इस बारे में जल्द आदेश जारी करने की मांग की है। 

प्राइमरी स्कूलों में 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को अभी तक पेंशन नहीं मिल रही थी। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस दौरान विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी शिक्षकों की कई बार भर्तियां हो चुकी हैं। करीब 2.5 लाख शिक्षक पहले ही भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा 72 हजार टीईटी शिक्षकों की भर्ती भी अंतिम चरण में है। वहीं 58 हजार के अलावा 92 हजार शिक्षामित्रों को और शिक्षक बनाया जाना है। इन सभी को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस तरह लाभ पाने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख पार कर जाएगी।

         खबर साभार : नवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments