अक्षयपात्र संस्था देगी 25 हजार बच्चों को भोजन : इसका उदघाटन करेंगे 15 मार्च को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव-
लखनऊ (एसएनबी)। अक्षयपात्र संस्था नए शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों के 25 हजार बच्चों को मिड-डे- मील उपलब्ध कराएगी। इसका उद्घाटन 15 मार्च को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। प्रयोग के तौर पर संस्था चिनहट विकास खण्ड के स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील देने की शुरुआत कर चुकी है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पौष्टिक मिड-डे-मील दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील की गुणवत्ता काफी खराब रहती है। इसे देखते हुए सरकार ने अक्षयपात्र फाउंडेशन से पिछले वर्ष एक एमओयू साइन किया था, जिसमें संस्था ने एक लाख बच्चों को मिड-डे-मील देने का वादा किया था। इसके लिए संस्था को अमौसी के इंडस्ट्रियल एरिया में केंद्रीय किचन बनाने के लिए नि:शुल्क भूमि दी गयी। कुछ दिनों पहले संस्था ने चिनहट के स्कूलों में मिड-डे-मील देने की शुरुआत की थी, लेकिन औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका। अब मुख्यमंत्री 15 मार्च को संस्था का उिद्घाटन करेंगे। चिनहट के बाद अब संस्था सरोजनी नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गरमा-गरम मिड-डे-मील उपलब्ध कराएगी।
हालांकि संस्था ने सरकार के साथ जो अनुबंध किया था, उसमें जुलाई 2014 से नगर क्षेत्र के स्कूलों में मिड-डे-मील दिया जाना था, लेकिन संस्था एक अप्रैल से सरोजनी नगर के स्कूलों में डि-डे-मील देगी। कार्तिकेय को मिला गोल्ड मेडल लखनऊ। सिटी माण्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम शाखा) के छात्र कार्तिकेय को 25वीं नेशनल एबॉकस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था सिग्मा-7 ब्रेन-ओ- ब्रेन के तत्वावधान में संपन्न हुई थी। आयोजकों ने कार्तिकेय को प्रशस्तिपत्र व अन्य आकर्षक उपहार देकर पुरस्कृत किया है।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments