logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शासन निपटाएगा 15 हजार शिक्षक भर्ती में आयुसीमा का विवाद : बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रकरण शासन को संदर्भित किया-

शासन निपटाएगा 15 हजार शिक्षक भर्ती में आयुसीमा का विवाद : बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रकरण शासन को संदर्भित किया-

इलाहाबाद : 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में आयुसीमा निर्धारण को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा शासन करेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह प्रकरण शासन को संदर्भित कर दिया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि इस भर्ती के लिए आयुसीमा की गणना एक जुलाई 2015 से की जाए। दिसंबर 2014 में पंद्रह हजार पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। इसके बाद से ही आयुसीमा का विवाद उभरा था, क्योंकि भर्ती के लिए एक जुलाई, 2014 से गणना का प्रावधान किया गया था। बेसिक शिक्षा नियमावली (6) के अनुसार किसी पद पर भर्ती के लिए जिस साल विज्ञापन निकाला जाता है, अभ्यर्थी की आयु इस साल के अनुवर्ती वर्ष की प्रथम जुलाई को 21 साल और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी आधार पर अभ्यर्थियों ने परिषद के सचिव संजय सिन्हा को ज्ञापन देकर गणना एक जुलाई 2015 से करने की मांग की थी।

           खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments