आज होगी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा सभी को नहीं मिले नियुक्ति पत्र-
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग बुधवार को समीक्षा करेगा। इसके लिए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को राजधानी बुलाया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली इस समीक्षा बैठक में निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा निदेशक बेसिक शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद तथा संयुक्त निदेशकों को भी बुलाया गया है। बैठक में ही बची सीटों का ब्योरा रखा जाएगा। इसके साथ ही शिक्षामित्र कोटे की खाली रह गयी करीब तीन हजार सीटों को भरने को लेकर भी फैसला होगा। सूत्रों का कहना है कि विभाग को 69 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने थे लेकिन कई अभ्यर्थी एक से ज्यादा जिलों की मेरिट सूची में शामिल हैं। ऐसे में उनके नियुक्ति पत्र दोनों जिलों में तैयार कराये गये थे। अब ज्वाइनिंग के बाद की तस्वीर पता चलेगी। इसके बाद रिक्त सीटों के होने पर मेरिट को घटाकर नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शासन से जो भी तय होगा, उसी पर अमल कराया जाएगा। अभी तक विभाग को यह भी पता नहीं चल पाया है कि कितनी सीटों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किये गये हैं। अंतिम रूप से नियुक्ति पत्र 8 फरवरी तक जारी किये गये हैं। ऐसे में बुधवार को ब्योरा लेकर ही तस्वीर साफ हो सकेगी।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर बैठक आज : SCERT निदेशक -
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षु शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र और जॉइनिंग के बारे में ब्यौरा लेकर आने को कहा है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments