पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों को पढ़ाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक : चार हजार रूपये प्रतिमाह पर छ: माह के लिए रखे जायेंगे-
लखनऊ (एसएनबी)। स्कूल नहीं जाने वाले और बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए रिटार्यड शिक्षकों को लगाया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशालय इस तरह का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। ये शिक्षक छह माह के लिए रखे जाएंगे। इस दौरान उन्हें हर माह चार हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। शिक्षकों के पदों पर ऐसे लोगों की तैनाती की जाएगी जो उसी क्षेत्र के हों और बच्चों को पढ़ा सकने की स्थिति में हों।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मिड डे मील, मुफ्त यूनिफार्म और किताबें देने के बावजूद औसतन हर साल दो से ढाई लाख बच्चे सूबे में स्कूल छोड़ देते हैं। विशेष अभियान चलाये जाने के बावजूद इसमें अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। इस प्रस्ताव के तहत मानदेय पर रखे जाने वाले रिटार्यड शिक्षकों को स्कूल छोड़ने वाले 10 से 15 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। किसी स्थान पर अगर ऐसे बच्चों की संख्या 10 से कम है तो मानदेय आधा मिलेगा। यदि किसी गांव में रिटार्यड शिक्षक नहीं हैं तो पास के परिषदीय स्कूल के शिक्षक को इस काम में लगाया जाएगा, लेकिन परिषदीय स्कूल के शिक्षक को इसके एवज में अलग से कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
इससे जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें |
0 Comments