logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अनुदेशकों का समायोजन के लिए कैंडल मार्च : नवीनीकरण के साथ सौ बच्चों की अनिवार्यता का किया विरोध-

उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों का धरना-

 लखनऊ (एसएनबी)। अनुदेशकों को उसी पद पर नियमित करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने शनिवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

 एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुदेशकों की नियुक्ति उन्ही विद्यालयों में हुई है जहां बच्चों की सख्या सौ से कम है जिससे उनका नवीनीकरण न हो सके। उन्होंने सरकार से नियमितीकण के लिए 100 बच्चों की अनिवार्यता को समाप्त करने, नियमितीकरण तक अनुदेशकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने तथा महिला अनुदेशकों को कम से कम 60 दिन का वैतनिक प्रसूति अवकाश की सुविधा देने की मांग की। धरने में प्रदीप यादव, अमिताभ वर्मा, रामानुज शुक्ल, महेन्द्र प्रताप कनौजिया, आनन्द कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, जयप्रकाश गुप्ता व प्रदीप दुबे उपस्थित थे। लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रदर्शन करते शिक्षक। 

               खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

अनुदेशकों का समायोजन के लिए कैंडल मार्च : नवीनीकरण के साथ सौ बच्चों की अनिवार्यता का किया विरोध-

लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने समायोजन की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान से सिकंदरबाग तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान अनुदेशकों ने मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

शनिवार को उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश भर के अनुदेशकों ने प्रदर्शन कर अपने समायोजन के साथ 100 बच्चों की अनिवार्यता व नवीनीकरण का विरोध किया।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments