logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

भूख हड़ताल पर डटे रहे बीटीसी प्रशिक्षु : मामला पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं निकाली गयी-

भूख हड़ताल पर डटे रहे बीटीसी प्रशिक्षु : मामला पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं निकाली गयी-

लखनऊ (एसएनबी)। सहायक अध्यापकों की भर्ती में पन्द्रह हजार अतिरिक्त पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की भूख हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही।

एसोसिएशन के सदस्य संजीव गुप्ता ने बताया कि सरकार ने बीटीसी 2012 व डीएड प्रशिक्षुओं को आवेदन करने का अवसर तो दिया लेकिन रिक्तियों की संख्या नहीं बढ़ायी। सरकार द्वारा रिक्तियां न बढ़ाने से हजारों अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह गये। उन्होंने सरकार से मांग की कि जब तक पन्द्रह हजार अतिरिक्त सीट नहीं बढ़ायी जाएगी बीटीसी प्रशिक्षित भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। धरन में गौरव, वसीम सैफी, सुशील कुमार, मोहम्मद अरशद, हिमांशु मित्तल, शनि कपूर, सौरभ पटेल, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

         खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

भूख हड़ताल पर डटे रहे बीटीसी प्रशिक्षु : मामला पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं निकाली गयी-

लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी सहायक अध्यापक भर्ती में 15 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी डटे रहे। उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं निकाली गई। एसोसिएशन के मो. अरशद का कहना है कि सरकार 15 हजार और पदों की विज्ञप्ति जारी कर बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित करे।

            खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments