शिक्षकों ने हंगामा किया : कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता नहीं देने पर नारेबाजी की-
• बीआरसी लक्ष्मीपुर व नौतनवां पर भी प्रशिक्षण का हुआ प्रशिक्षण का बहिष्कार शिक्षकों ने किया |
महराजगंज। बीआरसी सदर व मिठौरा में आयोजित पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का बृहस्पतिवार को शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया। शिक्षकों ने प्रशिक्षण में मिलने वाले चाय-नाश्ता और अन्य सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाकर हंगामा किया।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 45-45 विद्यालय में से एक-एक शिक्षकों को कंप्यूटर का ज्ञान कराने केे लिए जिले के परतावल, सदर, सिसवा, घुघली, निचलौल, मिठौरा ब्लाक संसाधन केंद्रों पर पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण कराने के लिए डायट की ओर से पत्र जारी किया गया।
प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी माइकोचिंग कंप्यूटर बलटर प्लाजा बरेली को दी गई। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण कराने वाली संस्था को पत्र जारी कर कहा है कि प्रशिक्षण के बाद संस्था को भुगतान किया जाएगा। प्रतिभागियों को स्टेशनरी आदि दी जाएगा। शिक्षकों की उपस्थिति के अनुसार संस्था को भुगतान किया जाना है। प्रशिक्षण नौ फरवरी से चल रहा है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को पानी, चाय नाश्ता नहीं दिया गया। प्रशिक्षण के चौथे दिन सदर और मिठौरा बीआरसी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। शिक्षकों ने प्रशिक्षण कक्ष से बाहर आकर हंगामा कर प्रशिक्षण में गोलमाल करने का आरोप लगाया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, हरेराम गौतम, सुधाकर राय, सतीश चंद गुप्त, अमिता पांडे, शशिबाला पटेल, धर्मेन्द्र, राजेश कुमार, विश्वंधु पटेल, मिठौरा ब्लाक के राजेश्वर नाथ आदि ने कार्य बहिष्कार कर संस्था पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
बीआरसी पर चल रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कराने वाली संस्था को प्रति घंटा की दर से 40 रुपये भुगतान किया जाना है। बीआरसी से उपस्थिति रजिस्टर सत्यापित होने व प्रमाणित करने पर ही भुगतान होगा। कंप्यूटर प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए सर्विस प्रशिक्षण है। शिक्षकों को इस प्रशिक्षण को पूरा करना होगा। इसमें प्रशिक्षण अवधि में शिक्षकों को चाय-नाश्ता, टीएडीए व अन्य भुगतान नहीं किया जाना है।
-अशोक कुमार चौरसिया, डायट प्राचार्य
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments