नौकरी पक्की होने के बाद अब पेंशन की उम्मीद जगी : कार्मिक विभाग ने सभी मंत्रालयों और केंद्रीय विभागों को जारी किया पत्र-
१-एक अप्रैल 2004 के बाद विनियमित किए गए कर्मचारियों की सूची तलब
२-कार्मिक विभाग ने सभी मंत्रालयों और केंद्रीय विभागों को जारी किया पत्र
इलाहाबाद (ब्यूरो)। केंद्रीय विभागों में एक अप्रैल 2004 या उसके बाद विनियमित किए गए कर्मचारियों को पेंशन और सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) का लाभ मिल सकता है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सभी केंद्रीय विभागों से ऐसे कर्मचारियों की सूची तलब कर ली है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है सरकार इस पर क्या विचार कर रही है, लेकिन अचानक सूची मांगे जाने से नए विनियमित कर्मचारियों मेें पेंशन और जीपीएफ का लाभ मिलने की उम्मीद जाग उठी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय विभागों में एक अप्रैल 2004 या उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति से अलग कर दिया गया है। उनकी नियुक्ति नई अंशदायी पेंशन नीति के तहत की गई है, जो कर्मचारियों के लिए फायदेमंद नहीं है। कर्मचारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और पुरानी पेंशन नीति की बहाल की मांग पर अड़े हुए हैं। पुरानी पेंशन नीति से बाहर होे जाने पर कर्मचारियों को जीपीएफ के लाभ से भी वंचित होना पड़ गया है।
इसी क्रम में जिन केंद्रीय विभागों में एक अप्रैल 2004 या उसके अस्थायी कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया गया, उन्हें विनियमितीकरण की तिथि से ही स्थायी माना गया और इसी वजह से ऐसे कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन एवं जीपीएफ के लाभ से वंचित होना पड़ा जबकि कर्मचारियों का कहना है कि विनियमितीकरण भले ही बाद में हुआ है लेकिन वह 20-20 साल से विभागों में तैनात हैं और ऐसे में पेंशन एवं जीपीएफ पर उनका हक बनता है। इस मुद्दे को लेकर तमाम आंदोलन हुए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments